प्रसव के दौरान जन्मे बच्चे की मौत
कस्बा के कृष्णा क्लीनिक पर अपनी पत्नी का प्रसंव कराने आए युवक ने स्टाफ कर्मचारियों पर 15 हजार नकद जमा कराकर मृत बच्चा जन्म लेते मौत हो जाने पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस ने मृत बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
गांव देहरा अजीतपुर निवासी कैलाश पुत्र प्रेमपाल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया उसने अपनी पत्नी स्वाति का प्रसव कराने के लिए कृष्ण क्लीनिक पर मंगलवार को भर्ती कराया था। जांच के दौरान बच्चा स्वस्थ बताया गया था। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने 35 हजार रुपया की डिमांड की थी। जिसमें पीड़ित ने 15 हजार जमा कर दिए थे। रात में प्रसव के दौरान जन्मे बच्चे को मृत घोषित कर दिया था इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी पत्नी को शेष बची 20 हजार की रकम न देने पर एक रूम में बंद कर ताला जोड़ दिया था। घटना से क्षुब्द परिजनों द्वारा हंगामा काटने पर वह मुश्किल पत्नी को बंधक मुक्त किया जिस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करने पर कार्यवाही करते हुए मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अस्पताल के प्रबंधक को घटना की भनक लगते ही स्टाफ कर्मचारी से अभद्रता करने की शिकायत दी है।
अधीक्षक मयंक मिश्रा के अनुसार मामले की जानकारी हुई है अस्पताल के मानकों की जांच कराई जाएगी।
तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण मोहम्मदी संवाददाता