Breaking News

निजी बैंक कर्मी युवती द्वारा फांसी लगा आत्महत्या करने के मामले में उकसाने के आरोप में पूर्व प्रेमी गिरफ्तार |

 

 

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बीते 5 अगस्त को बंधन बैंक शाखा में कार्यरत बैंक के ऊपरी तल पर रहने वाली युवती ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी जिसपर शाखा प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा था उक्त प्रकरण में पुलिस टीम ने आत्महत्या के उकसाने में आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है |

 

सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में बीते 5 अगस्त बैंक कर्मी युवती सुशीला ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी | इस मामले में मृतका के भाई शिवाकान्त पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम व पोस्ट पोथिया थाना ललपुरा जिला हमीरपुर की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया मामले में जाँच कर कार्यवाई किया जा रहा जाँच में प्रकाश में आया कि पवन अवस्थी पुत्र कमलेश कुमार अवस्थी निवासी पचपेड़वा थाना फरधान लखीमपुर खीरी जो कि जनपद बाराबंकी में बंधन बैंक का शाखा प्रबंधक है युवती का पूर्व परिचित है और मृतका को आत्महत्या के लिए उकसाया था जिसपर हत्या की धारा को उकसाने की धारा में परिवर्तित कर आरोपी को शहीद पथ निकट शहीद स्मारक के पास से गिरफ्तार किया है | पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसका और मृतका का पहचान जनपद उन्नाव में बैंक शाखा में कार्य करने के दौरान हुआ था और एक दूसरे के काफी नजदीक भी आ गए थे इस बिच उसे जानकारी हुआ की मृतका की शादी मध्य प्रदेश में तय हो गया इस पर वह मृतका का आपत्ति जनक फोटो उसके होने वाले पति को भेज दिया था जिसकी जानकारी उसने मृतका को दी थी इस पर उसने फांसी लगा लिया जिसकी जानकारी उसे अगले दिन हो गया था | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!