Breaking News

मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में उल्लेखनीय उपलब्धि

 

माह नवम्बर -21 में टिकट चेकिंग द्वारा कुल रु० 5,54,43,583/- की रेल राजस्व अर्जित की गयी

 

 

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एवं अपने अधिकृत यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार सपरा के कुशल दिशा-निर्देशन में मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमित तौर पर विभिन्न प्रकार के सघन टिकट जांच अभियानों का आयोजन किया जाता है I इन विभिन्न टिकट जांचों के द्वारा टिकट चेकिंग आय में माह नवम्बर-21 में कुल 82,450 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों/ स्टेशन एवं गाड़ियों तथा परिसर में गन्दगी फैलाने वाले को चार्ज करते हुए रु० 5,54,43,583/- की धनराशि वसूल की गयी जोकि इस वित्तीय वर्ष की एक माह में सर्वाधिक आय है I ज्ञात हो कि माह अक्टूबर-21 में अनियमित/ बिना टिकट यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल रु० 2,96,46,976/- की धनराशि अर्जित की गयी थी I उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 21-22 में मण्डल द्वारा माह अप्रैल 21 से माह नवम्बर 21 तक कुल 3,16,578 अनियमित यात्रियों को चार्ज करते हुए कुल रू 20,50,87,197/- की धनराशि अर्जित की गयी I

इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार सपरा ने अवगत कराया कि मंडल द्वारा अपने अधिकृत एवं नियमित यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरे मंडल पर विभिन्न प्रकार की टिकट जांच अभियानों को अत्यंत सुनियोजित एवं क्रमबद्ध रूप से नियमित रूप से संचालित किया जाता है Iइस प्रकार के जांच अभियानों से जहाँ एक ओर अधिकृत यात्रियों की यात्रा सुगम होती है वहीं दूसरी ओर अनाधिकृत यात्रियों एवं अवांछित तत्वों में भय व्याप्त करते हुए उनके विरुद्ध अंकुश लगाने का कार्य भी किया जाता है

About Author@kd

Check Also

अवैध अस्पतालों पर नकेल कसेगा स्वास्थ्य विभाग

    *माल सीएचसी अधीक्षक संदीप सिंह ने अस्पताल को नोटिस चस्पा कर सीज करने …

error: Content is protected !!