(डीसीपी दक्षिणी ने मामले को संज्ञान मे लेकर हेड कांस्टेबल को किया निलंबित)
मोहनलालगंज।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन की क्राइम टीम में तैनात हेड कास्टेबल सौरभ दीक्षित अपने साथी संग बीते रविवार की देर रात कार से कन्नौज के तिर्वा गये थे,जहां साथी संग एक पान की दुकान में जमकर हगांमा काटा था,हेड कास्टेबल के साथ मौजूद शराब के नशे में धुत साथी ने पिस्टल हाथ में निकालकर दुकानदार को पान लगाने के लिये धमकाया था,पूरे मामले का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने पर तिर्वा पुलिस ने कार के नम्बर के आधार पर हगांमा करने वाले दो के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया था।पूरे मामले की जानकारी होने पर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने सोमवार को बिना अनुमति गैर जनपद जाकर हगांमा करने वाले हेंड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्टा निवासी पंकज बाथम की तिर्वा-कन्नौज रोड पर पान और कोल्डड्रिंक की दुकान है।बीते रविवार की रात के वक्त जब वह अपनी दुकान बंद के रहे थे, तभी वहां कानपुर नम्बर की एक कार आकर रुकी। जिसमें से 2 लोग उतरे और दुकानदार को पान लगाने को बोला। जिस पर दुकानदार ने 2 मिनट इंतजार करने को कहा। इससे कार सवार दोनों लोग भड़क गए। एक व्यक्ति ने हाथ में पिस्टल निकाल ली और गाली गलौज करने लगा।तुरन्त पान न लगाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। वह लोग खुद को एसओजी टीम का सदस्य बता रहे थे। हंगामा होता देख लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग मोबाइल से वीडीओ बनाने लगे तो पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले दोनों व्यक्ति कार में बैठकर निकल गए। बताया गया कि दोनों नशे में थें।सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने पर हगांमा करने वाले एक युवक की पहचान सौरभ दीक्षित के रूप में हुयी जो कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के दक्षिणी जोन की क्राइम टीम में हेड कास्टेबल के पद पर तैनात हैं।जिसके बाद डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बिना अनुमति गैर जनपद जाकर हगांमा करने वाले हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया हैं।