खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक पुरानी दीवार ध्वस्त करने के साथ भू स्वामी संग गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 555ख/4/82 भोलाखेडा में रहने वाले महेश पाल पुत्र स्व मेकूलाल पाल ने बताया कि वह निजी व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बीते करीब 15 वर्ष पूर्व उन्होंने खसरा संख्या 736 मे प्लाटिंग मे रास्ता अपनी कालोनी के लिए बनायी थी और उची दिवाल भी बनाया था। आरोप है कि बीते 6 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे लालाखेडा व अली नगर सुनहरा के रहने वाले राघवेन्द्र यादव उर्फ सतनू , अनिल यादव ,मुकेश यादव , देवेन्द्र यादव , गुड्डे पण्डित, राजा राम यादव सुनील रावत समेत कुछ अन्य लोगों ने उनके संग गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के साथ उनकी दिवाल गिरा दिया है।आरोपियों की करतूतें उक्त स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे मौजूद है। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर उपद्रव, गाली गलौज व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
