Breaking News

परिजनों द्वारा शादी से इंकार पर छुब्ध प्रेमी युगल ने एक साथ नदी में लगाई छलांग, जहां दोनों की मौत

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव मामला थाना असोहा क्षेत्र से सम्बन्धित है जहां प्रेम प्रसंग में परिवारी जनों के बाधक बनने से जीवन भर साथ जीने मरने का सपना पाले एक प्रेमी युगल का प्रेम परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों साथ जीने साथ मरने की कसम को बरकार रखते हुए तथा कसमेवादे को निम्भाने के लिये सईं नदी में कूदकर जान दे दी। एक साथ दो-दो लाशों के मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया और सम्पूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जरुरी लिखा पढ़ी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृहभेज दिया ।

 

प्राप्त विवरण के अनुसार के अनुसार थाना असोहा के ग्राम जबरेला निवासी अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बलदेव की पुत्री अंजली उम्र करीब 19 वर्ष जो दिनांक 23/ अगस्त/ 2022 को सायं 3:00 बजे घर से दवा लेने के बहाने निकली थी। जो वापस लौट कर घर नहीं पहुंची। जिसके संबंध में 24/ अगस्त/22 को थाना असोहा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई । बृहस्पतिवार को को ग्राम प्रधान द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि उसकी पुत्री की लाश सईं नदी के गांव केदारनाथखेड़ा मजरे असरेंदा के पास तैर रही है। खबर मिलते हीअयोध्या प्रसाद तथा परिजनों के होस उड़गये खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मचगया और घटना स्थल पर जाकर अपनी पुत्री अंजली की पहचान की। वहीं अयोध्या प्रसाद ने बताया कि थाना मोहनलालगंज के ग्राम भसण्डा निवासी देवकीनंदन पुत्र स्वर्गीय शिवप्रसाद लखनऊ में मेरे साथ पेंटर का कार्य करता था। जिसके कारण देवकीनंदन का मेरे घर आना जाना था। मेरे घर आने जाने के कारण मेरी पुत्री से उसके प्रेम संबंध हो गए। दोनों देवकीनंदन मौर्य और अंजली गौतम मोटरसाइकिल यूपी 32 kH 2449 से घर से निकले थे। असरेंदा भवरेश्वर मंदिर के पास सईं नदी के पुल पर मोटरसाइकिल खड़ी कर पुल पर चप्पल छोड़ कर दोनों सईं नदी में एक साथ कूदकर साथ जीने मरने की कसम को निम्भाते हुए नदी के पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया । देवकीनंदन मौर्य का 100 दिनांक 24 को सईं नदी में तैरता हुआ मिला था। जिसे मौरावां पुलिस ने कब्जे में लेकर जरुरी लिखा पढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिये भेज दिया था। वहींआज केदारखेड़ा के पास अंजली गौतम का शव भी पानी उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मौरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना पर पहुंचे अंजली गौतम के पिता ने अंजलि के रूप में शिनाख्त की।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!