खबर दृष्टिकोण तौहीद मंसूरी
मोहम्मदी-खीरी। नगर पालिका की उदासीनता के चलते नगर के अधिकांश मोहल्लेवासी नगर जैसा जीवन जीने को मजबूर है। वही नगर के मोहल्ला देवीस्थान व सरैया मण्डी की स्थिति तो बद से बदतर है। यहां के लोगो को गडढो में सड़क को ढूढना पड़ता है वही अगर हल्की सी बारिश होने पर यह मोहल्ले जलमग्न हो जाते है। मोहल्ला सरैया से शाहजहापुर मार्ग से जोड़ने वाले मार्ग की स्थिति और दयनीय है यह मार्ग साल के 12 महीने जलमग्न रहता है जिस कारण इस मार्ग से निकलने वाले लोगो को भी खासी दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है। इसी मार्ग पर कई विद्यालय भी है जिनमें काफी बच्चे पढ़ते है इन बच्चो के अभिभावक कई बार तो बच्चो को स्कूल पहुंचाने जाते समय इस मार्ग पर गिरकर चुटहिल तक हो गये है। मोहल्ले वासियो द्वारा लगातार नगर पालिका सहित जनप्रतिनिधियो से इस मार्ग के निर्माण के लिये मांग की जाती है। चुनाव आते ही हर प्रतिनिधि इस मोहल्ले की भोली-भाली जनता को सड़क बनाए जाने का सपना दिखाता और अपना उल्लू सीधा कर रफूचक्कर हो जाता है। नगर पालिका परिषद के मौजूदा चेयरमैन ने भी मोहल्लेवासियो को इस सड़क के निर्माण का लालीपाप थमा वोट हासिल कर लिये परन्तु अब जब मोहल्ले वाले इस मार्ग को बनाए जाने की मांग करते है तो नगर पालिका में उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। कहानी यही पर खत्म नहीं होती चुनाव जीतने के बाद से चेयरमैन का मोहल्लेवासियो ने भव्य स्वागत भी किया। परन्तु पालिका प्रशासन ने इसी मोहल्ले के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया। मरर्ग कर निर्माण तो दूर रहा इन मोहल्लो में सफाई व्यवस्था तक बन्द हो गयी। नाले व नालियो का गन्दा पानी सड़को पर बह रहा है परन्तु पालिका प्रशासन पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। बताते चले कि पिछले वर्ष इसी मोहल्ले में गन्दगी से फैले संक्रमण से नौ बच्चो ने अपनी जान गवा दी थी। नौ बच्चो की मौत के बाद पालिका प्रशासान व स्वास्थ्य विभाग सोते से जागा और दिखावे के लिये नालो व नालियो की सफाई की गयी और मेडिकल कैम्प लगाये गये। जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती गयी वैसे-वैसे सब समाप्त होता गया और पुनः मोहल्ला सरैया गन्दगी की चपेट में समा गया। इस गन्दगी ने डेंगू, मलेरिया, फैलाने वाले मच्छरो को जन्म देना शुरू कर दिया है जिससे इस वर्ष भी सरैया में संक्रमण फैल रहा है। सरैया मोहल्ले में शायद ही कोई ऐसा मकान होगा जिसमें कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित न हो। ऐसा नहीं कि नगर पालिका को इसकी सूचना नहीं है पालिका प्रशासन सहित स्वास्थ्व विभाग भी सब जानता है परन्तु शायद वह भी मौतो के इन्तेजार में है कि मोहल्ले में मौतो का सिलसिला शुरू हो तब सफाई की रस्म अदायगी की जाये।