मोहनलालगंज।कहने को तो निगोहां इलाके के बिजली उपभोक्ता लखनऊ जिले में रहते है पर बिजली पड़ोसी जिले रायबरेली से मिलती है। तब जाकर निगोहा के 80 गांवों के घरों में बिजली जल रही है।लंबी लाइन होने की वजह से आये दिन 33 हजार लाइन में फाल्ट हो जाती जिसके चलते बिना बिजली के घण्टो रहना पड़ता है।रविवार को भी फाल्ट होने के चलते उपभोक्ताओं को छ: घण्टे बिना बिजली के बिताने पड़े।
उपभोक्ता उमेश कुमार, पुपुन तिवारी, निगोहा ग्राम प्रधान अभयकांत दीक्षित बताते है कि वैसे तो हम लोग लखनऊ जिले के निवासी है और हर काम लखनऊ जिले में होते है पर बिजली के मामले में हम लोग रायबरेली के माने जाते है।क्योंकि निगोहा पावर हाउस को बिजली रायबरेली से मिलती है तब जाकर यहां से निगोहा वासियो को बिजली मिलती है।प्रधान अभय ने बताया जब निगोहा में पावर हाउस का निर्माण हुआ तो यहां से रायबरेली तक जो लाइन तैयार की गई उसमे कुछ लापरवाही और जल्दबाजी की गई जिसके चलते 33 हजार लाइन में आये दिन फाल्ट आ जाता है जिसका खामियाजा आये दिन निगोहा के उपभोक्ताओं को भोगना पड़ता है।जेई आशुतोष ने बताया कि 33 हजार का तार रायबरेली के बछरांवा के पास टूटने से करीब 2 बजे बिजली चली गई थी फाल्ट तलाशने में कुछ समय लग गया और फाल्ट मिलने पर तार जोड़कर शाम करीब 7 बजे बिजली बहाल करा दी गई है।
सेकेंड सोर्स से बिजली देने का काम ढंढे बस्ते में…….
निगोहा ग्राम प्रधान अभयकांत दीक्षित ने बताया सेकेंड सोर्स से बिजली देने के लिये कई बार अधिकारियों से मांग की गई और अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया पर आज तक इसका काम शुरू नही किया गया।इसके बारे में जेई आशुतोष ने बताया सेकेंड सोर्स से बिजली देने के लिये इस्टीमेट काफी दिन पहले भेजा जा चुका है।और कई बार ग्रामीणों के विरोध पर पत्र भी अधिकारियों को लिखा जा चुका है।