खबर दृष्टिकोण लखनऊ| स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा फरवरी वर्ष 2020 में आरोग्य मेला का शुभारम्भ किया गया था जिसका 108वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का रविवार को प्रदेश भर के सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजन किया गया | इस दौरान काफी संख्या में मरीजो ने इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजो का गोल्ड कार्ड भी बनाया गया | इस दौरान चिकित्सको ने मेले में पहुंचे लोगो को कोरोना समेत अन्य बीमारियों संक्रमित बीमारियों को लेकर जागरूक किया गया उनके लक्षण बचाव के विषय में जानकारी दिया गया | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ दीपा त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रदेश भर में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में कुल 156553 रोगियों ने स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ उठाया जिसमे 64607 पुरुष, 63624 महिलाये एवं 28322 बच्चे लाभावन्वित हुए एवं 1282 गंभीर रोगियों का उंच्च अस्पतालों में उपचार किया गया तथा 6783 गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया |मेले में कुल 9797 फीवर के मरीज आये जिसमे 3989 मरीजो का रैपिड टेस्ट किया गया जिसमे 32 मलेरिया रोगों से ग्रसित मरीज पाए गए ,डेंगू का शून्य मरीज पाया गया |
