खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | आलमनगर रेलवे स्टेशन की सूचना पर कोयला लदी मालगाड़ी के एक बोगी में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया | चलती मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार आलमबाग दो दमकल की गाड़ियों संग आलमनगर रेलवे स्टेशन पर पहुँच मालगाड़ी का इन्तजार करने लगे | रेलवेकर्मियों द्वारा निरंतर आगजनी मालगाड़ी का लोकेशन लेते रहे | थोड़ी ही देर में कोयले से लदी मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची | सक्रीय फायरकर्मियों ने तुरंत हौज बिछा आग बुझाने में जुट गए करीब बीस मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया | मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने मंगेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी केएनजेड बीएलसीसी सीडिंग बोकारो से लोड होकर कालानौर सहारनपुर जा रही थी ट्रेन मैनेजर अमरजीत सीनियर सुपरीटेंडेंट आलमनगर रेलवे स्टेशन मौके पर मौजूद रहे |