Breaking News

बरातियों की कार ट्रक से टकराई,  दंपती समेत पांच की मौत

 

 

हमीरपुर, कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंगोहटा के पास ट्रक व स्कार्पियो की आमने-सामने हुई टक्कर में स्कार्पियो सवार दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। जोरदार हुई टक्कर में चालक स्कार्पियो में फंस गया। जिसे कटर से स्कार्पियो काट शव बाहर निकाला गया। इस दौरान दोनों ओर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।उरई के राजेंद्र नगर माेहल्ला निवासी निवासी 42 वर्षीय चंद्रेश कश्यप अपनी 40 वर्षीय पत्नी मीना व 17 वर्षीय बेटी खुशी, अन्य नातेदारों 40 वर्षीय गोविंदश्री, 38 वर्षीय मोहिनी व एक 13 वर्षीय बालिका के साथ मौदहा के अरतरा गांव शादी समारोह में शामिल होने स्कार्पियो से जा रहे थे। जैसे ही वह इंगोहटा गांव के निकट हाईवे पर ओवरटेक करने के दौरान सामने आ रहे ट्रक से स्कार्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें चंद्रेश, मीना, मोहिनी व 13 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई। जबकि मोहिनी व गोविंदश्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कार्पियो में फंसे चंद्रेश के शव को पुलिस ने गाड़ी को कटर से कटवा कर बाहर निकाला। सभी मृत व घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। मोहनी व गोविंदश्री की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया है। वहीं ट्रक मौके पर छोड़ चालक फरार हो गया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!