नगराम क्षेत्र के बहरौली स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में परिसर की लाइट व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट लगवाई गई तथा सावन के सोमवार अवसर पर अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को खीर का वितरण किया गया।
विद्यालय परिसर काफी बड़ा होने के कारण तत्कालीन एमएलसी श्रीमती कांति सिंह द्वारा सोलर लाइट लगवाई गई जिससे परिसर में कम रोशनी पहुंचा पाती थी। इसी को देखते हुए बाल दिवस के अवसर पर पधारे क्षेत्रीय विधायक श्री अमरीश रावत जी ने विद्यालय को वाटर कूलर और हाई पावर लाइट लगवाने का आश्वासन बहरौली के प्रतिष्ठित समाजसेवी एडवोकेट रणवीर सिंह तथा शिक्षक श्री शंभू दत्त के आग्रह पर दिया था । समाजसेवी एडवोकेट प्रणवीर सिंहने लगातार प्रयास करके विद्यालय में हाई मास्क लाइट लगवाई जिससे विद्यालय परिसर को चार चांद लग जाएंगे साथ ही नगराम रोड पर भी रात्रि में आवागमन करने वालों को इसका लाभ मिल सकेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने मोहनलालगंज क्षेत्र के माननीय विधायक श्री अमरेश रावत एवं समाजसेवी एडवोकेट प्रणवीर सिंह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
सावन मास में विभिन्न भंडारे के आयोजन जगह जगह पर किए जाते हैं इसी कड़ी में विद्यालय में उप प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा ने सभी विद्यार्थियों के लिए प्रसाद स्वरूप खीर बनवा कर वितरित कराया जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष वर्मा उर्फ गप्पू वर्मा, समाजसेवी एडवोकेट प्रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, शिक्षक श्री शंभू दत्त ने विद्यार्थियों को खीर देकर किया।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।