Breaking News

17 से 31 जुलाई के मध्य चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा,

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग | परिवहन विभाग द्वारा 17 से 31 जुलाई के मध्य चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े का उद्घाटन सोमवार बंगला बाजार के एल्डिको उद्यान – प्रथम स्थित पायनियर मोंटेसरी स्कूल में आयोजित किया गया । इस मौके पर एडिशनल डायरेक्टर बेसिक शिक्षा लखनऊ मंडल श्याम किशोर तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम में आरटीओ लखनऊ आरपी द्विवेदी, आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ अखिलेश त्रिवेदी, पीटीओ विभा सिंह समेत लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता केएन सोनी, चांदनी सेठ, हीरो मोटोकॉर्प से पंकज शर्मा, सुमित, सृजन फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ० अमित सक्सेना व स्कूल के प्रबंधक ब्रजेन्द्र सिंह और प्रधान अध्यापिका शर्मिला सिंह मौजूद रही । इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और सृजन फाउंडेशन की सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘सजग’ पुस्तिका का विमोचन किया गया । सड़क दुर्घटना में जान बचाने वाले एडवोकेट शुभम सिंह व सुनीता पाठक को गुड सेमेरिटन अवार्ड प्रदान किया गया । साथ ही साथ इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा 15 महिला सफाईकर्मियों को हेलमेट वितरित किया गया । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग में विजई बच्चों को मैडल व प्रसास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!