लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कानपुर रैली के दौरान बवाल कराने की बड़ी साजिश रचने के मामले में समाजवादी पार्टी ने आरोपित कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकान्त शर्मा तथा सुशील राजपूत को कानपुर में हुई घटना में संलिप्तता के कारण समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की कानपुर रैली में फसाद कराने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। इस साजिश का पर्दाफाश यूपी पुलिस ने किया है। पीएम मोदी की रैली में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगा है। बताया जा रहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के ठीक पहले समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी ने खुद अपनी ही गाड़ी पर पीएम मोदी का पोस्टर लगाकर जमकर तोड़फोड़ की।इतना ही नहीं, आरोप है कि तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल कर दिया गया। वीडियो के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को उकसाने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने कानपुर के कुछ सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और चार सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …