
सहारनपुर, । देवबंद के सरकारी अस्पताल के शौचालय की खिड़की की जाली तोड़कर बदमाश नदीम उर्फ डेढ़ फुटा फरार हो गया। बदमाश के फरार होते ही पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई और उसकी तलाश करने लगी। एसएसपी ने पुलिस को 24 घंटे के अंदर बदमाश को तलाशने की चेतावनी दी।नानौता थाना पुलिस ने ओलरा रोड तिराहा मोड़ से गंगोह निवासी नदीम उर्फ डेढ़ फुटा पुत्र नसीम को गिरफ्तार किया था। उसके पास से शराब की 12 बोतल, एक चाकू व तमंचा मिला था। नानौता थाने के दो कांस्टेबल बाबूराम और अर्जुन सिंह रविवार को नदीम का मेडिकल कराने के लिए देवबंद की सीएचसी लाए थे। इस दौरान एक बजे नदीम ने शौच जाने की बात कही। पुलिसकर्मी उसे सरकारी अस्पताल के शौचालय में ले गए। नदीम ने शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और शौचालय की खिड़की में लगी जाली तोड़कर भाग गया था। ननौता थाने के एसएसआइ शीतल कुमार शर्मा ने बताया कि साढ़े तीन बजे नदीम को गंगोह कस्बे से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस रिकार्ड के अनुसार नदीम पर जिले के कई थानों में लूटपाट, चोरी, जानलेवा हमले के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।