मोहनलालगंज।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मोहनलालगंज से दो दावेदार ने किया भाजपा से टिकट का आवेदन मोहनलालगंज।ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मोहनलालगंज विकासखंड में राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, ब्लाक प्रमुख के पद को हथियाने के लिए प्रभावशाली युवा अंकुर द्विवेदी तो दूसरी ओर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी से ब्लाक प्रमुख पद के टिकट के प्रबल दावेदार है।दोनो ही दावेदारो के कुछ खास प्रभावशाली समर्थको ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट का आवेदन कराया है।
बताया जा रहा है कि दोनों दावेदारों के पैरोकार इस बात में लगे हुए हैं की जिनके पास जीतने लायक क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या मौजूद होंगे भारतीय जनता पार्टी उन्हें ही ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाएगी यहां देखने योग्य बात यह है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव सत्ता और पैसों का ही खेल होता है।दावों की बात की जाए तो दोनों प्रत्याशियों का यह कहना है कि उनके पास 55 से 60 के बीच क्षेत्र पंचायत सदस्यो का समर्थन हैं लेकिन यह किसी के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि 108 सदस्यों के सदन में 55 मतों पर ही जीत का आकंड़ा फिट बैठता है।108 सदस्यों के बीच में मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा जिसमें 55मत पाने वाला प्रत्याशी ही विजय होगा।सूत्रों के अनुसार चुनाव की तारीख बढ़ जाने के कारण क्रास वोटिंग की संभावना बढ़ती जा रही है,जिसको लेकर भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार युवा अकुंर द्विवेदी व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला क्षेत्र के प्रभावशाली व दिग्गजो के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में अपना गुणा गणित बिठाते हुए देखे जा सकते है।जब कि सूत्रो की माने तो नियम है पार्टी का पदाधिकारी बिना पद से इस्तीफा दिये चुनाव नही लड़ सकते है, ऎसे में ओम प्रकाश शुक्ला की दावेदारी कमजोर मानी जा रही है क्यो की वो भाजपा के पदाधिकारी है।जिसके चलते युवा अकुंर दिवेद्वी को भाजपा से प्रत्याशी बनाये जाने की सम्भवना प्रबल हो गयी है।