(न्यायालय के आदेश पर नौ महीने माह बाद निगोहां पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा)
मोहनलालगंज।बेबस पिता को दुर्घटना में बेटे की मौत का मुकदमा दर्ज करने को निगोहां पुलिस दौड़ाती रही,लेकिन कई माह बीत जाने के बाद मुकदमा नही दर्ज किया।जिसके बाद बेबस पिता ने पुलिस कमिश्नर समेत जोन के अधिकारियों से भी कार्यवाही की गुहार लगायी लेकिन सब ने अनसुना कर दिया,आखिरकर न्यायालय के आदेश पर नौ माह बाद शनिवार को निगोहां पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।ज्ञात हो निगोहां के अघइया गांव निवासी मजदूर नन्हू का बेटा राम सुमिरन अपनी पत्नी सुशीला व मासूम बेटी के साथ 5अक्टूबर2022 को पीजीआई के कल्ली पश्चिम स्थित अपनी ससुराल से बाइक से घर जा रहा था निगोहां कस्बें अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी,दुर्घटना मे रामसुमिरन व उसकी पत्नी व मासूम बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी,जिन्हे परिजन इलाज ले लिये ट्रामा सेंटर ले गये थे,जहा इलाज के दौरान दूसरे दिन रामसुमिरन की मौत हो गयी थी।पीड़ित पिता नन्हू ने बताया जिसके बाद अज्ञात वाहन पर कार्यवाही के लिये निगोहां पुलिस से लेकर जोन के अफसरो व पुलिस कमिश्नर तक से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नही की।जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिये उसने न्यायालय में वाद दायर किया,न्यायालय के आदेश पर बीते शनिवार को निगोहां पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।