लखनऊ खबर दृष्टिकोण। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के दो चोर चोरी करने के नियत से एक ऐगस्टोर में घुस गए। खटपट की आवाज होने पर दुकानमालिक जग गया और शोर मचाते हुए चोरो का पीछा करने लगा वहीँ स्थानीय लोगो की मदद से दोनों चोरो को पकड़ स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने दुकानमालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो को जेल भेज दिया है।
पीजीआई पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में आलमबाग निवासी शुएब पुत्र लियाकत अली अंडे की दुकान चलाते है। शुक्रवार तड़के दो चोर चोरी के इरादे से दुकान में घुसे थे खटपट की आवाज होने पर दुकानदार की आंख खुल देखा तो दो व्यक्ति दुकान के पीछे बैठे थे, रोकने पर दोनो भागने लगे जिसे दौड़ाकर लोगो की मदद से पकड़ लिया गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया । पकड़े गये शातिरों ने अपना परिचय फैजान निवासी मछली मोहाल थाना कैसरबाग लखनऊ व फाजिल निवासी मछली मोहाल थाना कैसरबाग लखनऊ दिया है ।दुकानदार की शिकायत पर चोरी के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।