का किया शुभारंभ
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ।
कानपूर रोड एलडीए कालोनी में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल कैम्पस के तत्त्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय सीआईएससीई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित उपस्थित रहे ।इस दौरान सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने उनका स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर डॉ. राजेश्वर सिंह का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व सीएमएस संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने टूर्नामेंट के खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बेहद ही सरल-सहज एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने 5 विद्यार्थियों के साथ सीएमएस की शुरूआत की थी और आज छात्रों की संख्या के आधार पर सीएमएस विश्व के सबसे बड़ा स्कूल है। 2019-20 में 55,400 बच्चों के साथ सीएमएस ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों से आए छात्रों को डॉ. सिंह ने लखनऊ भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ वास्तुकला, कला और संस्कृति की नायाब मिसाल है। देश का सबसे ऊंचा घंटाघर (220 फीट) और सबसे लंबा रेस कोर्स (3.5 किमी) इसी शहर में है। इसके साथ ही 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की गवाह रही रेजिडेंसी भी यहां मौजूद है। इसे देखकर आज की पीढ़ी अपनी आजादी के नायकों के बलिदान के बारे में जान सकती है। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को सफलता का 3डी का खास मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा दृढ़ निश्चय, समर्पण और निष्ठा इस 3डी फार्मूले पर अमल कर के आप कोई भी कार्य करेंगे तो आपको सफलता जरुर मिलेगी। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी इसके उदाहरण हैं। इन सभी ने अपने दृढ़ निश्चय, समर्पण और अपनी निष्ठा से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। साथ ही डॉ सिंह गर्ल्स टीम को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज भारत में महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी अपने खेल से देश का नाम रोशन कर रही हैं। मिताली राज, झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत जैसी दिग्गज महिला क्रिकेटर्स अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवांवित महसूस करा रही हैं। मंच के बाद डॉ. राजेश्वर सिंह खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। इस टूर्नामेंट का पहला मैच तमिलनाडु टीम व नॉर्थ ईस्ट टीम के बीच खेला गया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर हाथ मिलाया व मुकाबले के लिए शुभकामनांए दी। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी भी की। कुछ बॉल खेलकर डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. विनीता कामरानी, सीआईएससीई उप सचिव अनुराग बसु, कार्यकारी सहायक सपनदीप सिंह, सरोजनीनगर के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सिंह मोनू, फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक अनुराग चतुर्वेदी के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, बच्चे व अभिभावक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।