Breaking News

गोसाईगंज में लापता मासूम की गला दबाकर हत्या

(मासूम की हत्या को आत्महत्या का रूप देन के लिये शव को फांसी के फंदे से लटका कर हत्यारे हुये फरार)

मोहनलालगंज।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर टिकनियामऊ गाँव से बीते रविवार की देर शाम से लापता 10वर्षीय मासूम का शव सदिग्धं परिस्थितियों में सोमवार को एक बाग में फांसी के फंदे से लटकता मिला।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।डाक्टरो ने पोस्टमार्टम में गला दबाकर मासूम की हत्या किये जाने की पुष्टि की हैं।गोसाईगंज के रसूलपुर टिकानियामऊ गाँव निवासी शिवलाल रावत ने बताया उनका बेटा ओमप्रकाश (10वर्ष) रविवार की शाम पाँच बजे घर से साइकिल लेकर निकला था।जिसके बाद बेटे ने अपनी साइकिल खजुआ गाँव के पास अपने अर्ध निर्मित मकान में बाबा टेढ़े के पास खड़ी कर दी थी।जहां साइकिल खड़ी करने के बाद वो पैदल घर के लिये निकला था लेकिन घर नही पहुंचा था,परिजनो द्वारा काफी तलाश के बाद भी मासूम का पता नही चल सका था।सोमवार की सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की तो गांव के बाहर स्थित आम की बाग में लगे पेड़ की डाल में हरे रंग के दुपट्टे के सहारे मासूम ओम प्रकाश का शव लटकता मिला।जिसके बाद कोहराम मच गया।

मासूम की मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी,जिसके बाद मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जमा‌ हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।हालाकि ग्रामीणो ने दबी जुबान में मासूम की हत्या की आंशका जताई लेकिन पुलिस मासूम द्वारा आत्महत्या किये जाने का राग अलापती रही।देर शाम‌ पोस्टमार्टम के बाद मासूम ओम प्रकाश का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया,मां समेत परिजन मासूम के शव से लिपटकर बिलख पड़ें।मासूम ओम प्रकाश के शव के पोस्टमार्टम में डाक्टरो ने गला दबाकर हत्या की पुष्टि की है।हालाकि पूरे मामले में एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिहं से कार्यवाही के बारे में पुछा गया तो उन्होने पीएम रिपोट अब तक ना आने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!