मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइके बरामद की।पुलिस ने शातिर चोरो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया बीते शनिवार को मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एक शराब की दुकान में कैंटीन का संचालन करने वाले दीपक निवासी बंथरा की बाइक चोर चुरा ले गये थे पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को गिरफ्तारी के लिये लगाया गया था।सोमवार को पुलिस टीम ने चोरी की बाइक समेत दो शातिर चोरो को धर दबोचा।जिसके बाद थाने लाकर पुछताछ में दोनो ने अपना नाम अर्जुन व गोविंद निवासी जहानाबाद थाना बंथरा बताते हुये शराब की दुकान पर खड़ी कैंटीन संचालक की बाइक चोरी करने की घटना कबूल की।दोनो के पास से चोरी की एक ओर बाइक बरामद की गयी।पुलिस ने शातिर चोरो को न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
