इटावाI फिलीपींस के मनीला शहर में एक कंपनी द्वारा आयोजित एग्रीटेक समारोह में भारत देश के चयनित चुनिंदा प्रगतिशील किसानों को एक भव्य समारोह में उनके उन्नतशील कृषि कार्यों के लिए कृषि अचीवर्स अवार्ड 2023 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,साथ ही अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र ईरी के भ्रमण का मिलाI
इस भव्य समारोह में इटावा के दो प्रगतिशील किसान बृजेश यादव निवासी ग्राम चौबिया और अतिवीर सिंह बसरेहर को मनीला फिलिपींस के होटल डायमंड में कृषि अचीवर्स अवार्ड 2023 और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाIसमारोहपरांत दोनों प्रगतिशील किसानों बृजेश यादव और अतिवीर सिंह ने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र का भ्रमण कराया गयाI उन्होंने धान की नई प्रजातियों और अनुसंधान व आधुनिक तकनीकों की जानकारी वहां के कृषि वैज्ञानिकों से ली,साथ ही कम सिंचाई में उच्च गुणवत्ता वाले धान की अधिक पैदावार के बारे में जानकारी लीI कृषि के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाले सम्मानित दोनों प्रगतिशील किसानों को समाजसेवियों बुद्धिजीवियों किसान संगठनों आदि ने बधाई देकर इनसे अपेक्षा की है कि ये दूसरे किसानों को कृषि क्षेत्र में जागरूक करेंगेI