बाइक छीनने का कर रहा था प्रयास, विरोध पर कर दिया हमला
खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार देर रात बाइक से घर जा रहे निजी कंपनी के सेल्समैन की बदमाश ने बाइक छीनने का प्रयास किया। जब सेल्समैन ने विरोध जताया तो बदमाश ने उसकी पीठ पर दो बार चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
पारस कुमार गौतम अपने परिवार के साथ काकोरी के शाहपुर में रहता है और आवास विकास वृन्दावन योजना के एक निजी स्टोर में सेल्समैन है। पारस ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार रात 12 बजे स्टोर बंद होने के बाद तेलीबाग से बंगला बाजार को जाने वाले रास्ते से जब वह निकला तो उसका हेलमेट सही से नही लगा था। जिसकी चलते उसने पेट्रोल पंप के पास अपनी बाइक रोक दी और हेलमेट ठीक करने लगा। पारस का कहना है कि इसी बीच एक युवक आया और उससे लिफ्ट मांगने लगा। पारस को वह युवक संदिग्ध लगा तो उसने बाइक में बैठाने से मना कर दिया। इतने में ही युवक ने पारस को धक्का देकर उसकी बाइक छीनने का प्रयास किया। पारस ने विरोध जताया तो युवक ने उसकी पीठ पर दो बार चाकू से हमला कर दिया। जिसकी वजह से पारस की पीठ से खून निकलने लगा। पारस किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दे दी। इतने में वह युवक बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पारस को नजदीक लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया और मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।