(भाकियू जिलाध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर एसीपी मोहनलालगंज को तत्काल हटाये जाने की मांग)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष ने मोहनलालगंज एसीपी पर सोमवार को किसानो की पुलिस से जुड़ी समस्याओ को लेकर कार्यालय में मिलने जाने पर उनके व किसान नेताओ के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायती पत्र भेजकर नाराजगी जताते हुये एसीपी का स्थानांतरित किये जाने की मांग की है ओर मांग पूरी ना करने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किये जाने की चेतावनी भी दी हैं।भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया सोमवार की सुबह किसानो की पुलिस से जुड़ी समस्याओ को लेकर संगठन के पदाधिकारियो के साथ एसीपी मोहनलालगंज से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे,जैसे ही एसीपी से मिलने उनके आफिस के अंदर जाने लगे,किसान नेताओ को देख वो भड़क गये ओर बोले मेरा कार्यालय है कोई जनता दरबार नही इतने लोग क्या करने आये हो जिसका काम हो बस वही आकर मिले,बाकी अंदर आने की जरूरत नही किसी को,हमारे संगठन के युवा जिलाध्यक्ष ने एक फाइल के बारे में बोला तो एसीपी भड़क गये ओर हम सब के साथ अभद्र व्यवहार किया।जिससे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आहत व आक्रोशित है।भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में एसीपी को किसान विरोधी बताते हुये तत्काल हटाये जाने की मांग की है ओर मांग ना पूरी होने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किये जाने की चेतावनी भी दी हैं।वही एसीपी राधा रमण सिंह ने किसान नेताओ द्वारा अभद्र व्यवहार करने के लगाये गये आरोप को निराधार बताते हुये एक या दो पदाधिकारियो के कार्यालय के अंदर आकर किसानो से जुड़ी समस्याये बताये जाने की बात कही थी,जिसपर पदाधिकारी नाराज होकर चले गयें