Breaking News

बकरीद व कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को डीसीपी ने मातहतो संग बैठक 

 

( त्यौहारो को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये डीसीपी दक्षिणी ने एडीसीपी,एसीपी समेत प्रभारी निरीक्षको के साथ समीक्षा बैठक)

लखनऊ।पुलिस प्रशासन बकरीद,श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड़ पर है,दोनो

त्यौहारो को देखते हुये डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने मगंलवार की देर रात अपने कार्यालय पर एडीसीपी शंशाक सिंह समेत सभी एसीपी व प्रभारी निरीक्षको के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में त्यौहारो को सकुशल कराने के लिये विस्तार से चर्चा की गयी।डीसीपी विनीत जायसवाल ने कहा

बकरीद को लेकर भी स्पष्ट कर दिया गया है मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खुले में कुर्बानी किसी भी दशा में ना हो,यह भी सुनिश्चित किए जाए कुर्बानी की वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड ना कि जांए।कुर्बानी में कोई नई परंपरा न डाली जाएं।डीसीपी ने कहा त्यौहारो पर माहौल खराब करने वाले अराजकत्वो पर पुलिस निगरानी रखे,सवेंदनशील इलाको में प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ रूटमार्च व पैदल गश्त करे।त्यौहारो को शांतिपूर्व व सकुशल निपटाना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होने कहा जिन भी क्षेत्रो से कांवड़ यात्रा निकलती या गुजरती है उन रूटो पर पुलिस निगरानी रखे,श्रावण मास में जिन-जिन क्षेत्रो में प्राचीन शिवाले व शिव मंदिर है,वहा भी भीड़ की आमद को देखते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंजताम करे ओर पुलिस बल तैनात करें।सभी एसीपी व प्रभारी निरीक्षक त्यौहारो को सकुशल निपटाने के लिये अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहें।बैठक‌ में एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी,एसीपी मोहनलालगंज नितिन सिहं,एसीपी गोसाईगंज अमित कुमावत समेत सभी प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरे पत्रकारों ने जताया आक्रोश

  एनयूजे के बैनर तले गांधी प्रतिमा पर जुटे सैकड़ों पत्रकारों ने दी मौन श्रद्धांजलि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!