ग्राम प्रधान रामपुर मदारी पर खड़े हो रहे सवालिया निशान
खबर दृष्टिकोण :- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- जहाँ एक तरफ योगी आदित्यनाथ ने सूबे में अधिकारियों को शख्त निर्देश जारी किए हैं कि भृस्टाचार करने वालों के विरुद्ध शक्त कार्यवाही की जानी चाहिए लेकिन दूसरी तरफ ग्राम पंचायत प्रधानों ने शर्म की पट्टी बांध रखी है वो हैं कि सुधरने का नाम ही नही ले रहे हैं ग्राम पंचायत रामपुर मदारी एक बार फिर सुर्खियों में शामिल हो गईं है ग्राम प्रधान द्वारा इस बार निधि का पैसा निकाल लिया लेकिन यह तक नही दर्शाया की पैसा किस चीज का निकाला गया है इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधान द्वारा लगातार गबन किया जा रहा है सबसे बड़ी बात शौचालयों व अन्य चीजों का पैसा उनके नाम से लिया गया जो बाकई में पात्र नही हैं उनके नाम से निकाल लिया गया और जो पात्र हैं उनको दरकिनार कर दिया गया आखिर क्या वजह है जो इतने बड़े पैमाने पर घुटाले का होना कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़े करता है आखिर कौन है जिम्मेदार और किसकी है जबाबदेही अपने आप मे बड़ा प्रशन खड़ा करता है।
