खबर दृष्टिकोण लखनऊ | ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में परीक्षा केंद्र से दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक साल्वर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर केंद्र प्रभारी की शिकायत पर जेल भेज दिया है |
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को चार परीक्षा केन्द्रों पर ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें एक परीक्षा केन्द्र ब्राइट कैरियर स्कूल मल्हपुर न्यू हैदरगंज में चल रही थी | ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में मूल आवेदक प्रवीन कुमार सिंह पुत्र सरदार सिंह
निवासी म0नं0- 946 B बसेरा कालोनी गोरखपुर के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति रवि कुमार पाल पुत्र अभय कुमार पाल निवासी ग्राम महमदा पो0 पाटम थाना नया रामनगर जिला मुंगेर बिहार फर्जी आईडी के आधार पर अभिलेखों में हेर फेर कर परीक्षा दे रहा था। जिसको बायोमैट्रिक टीम के प्रभारी अभितोज सिंह के द्वारा बायोमैट्रिक स्कैनिंग के दौरान चेक करने पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसपर स्कूल प्रधानाचार्य केंद्र प्रभारी रेखा त्रिपाठी की तहरीरी सूचना के आधार पर साल्वर को हिरासत में लेते हुए विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है |