Breaking News

कार पर थूकने को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष , कई राउंड हुई हवाई फायरिंग 

 

 

 

मारपीट में एक पक्ष से कारोबारी का फूटा सर लगे 15 टाँके

 

कंट्रोल नंबर की सूचना पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

 

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगा पुलिस से शिकायत, कार्यवाई में जुटी पुलिस |

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के ओशो नगर में सोमवार सुबह घर के सामने खड़ी गाड़ी पर गुटखा थूकने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे व मारपीट हुआ छत से करीब पांच राउंड हवाई फायरिंग भी किया गया जिसमे एक पक्ष से प्लास्टिक कारोबारी का सर फट गया और खून से लथपथ हो गया कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज दिया | वहीं फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया | दो पक्षों ने कृष्णा नगर थाने पर पहुँच कर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है | पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत बलवा मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच कार्यवाई में जुटी है |

 

कृष्णा नगर क्षेत्र के भोला खेड़ा कनौसी ओशो नगर में सबद इंटरप्राइजेज के नाम से सेक्टर डी एलडीए कॉलोनी निवासी अंशु बजाज का प्लास्टिक का गोदाम है जहाँ उनके लेबर मुंशी तारिक अली अपने परिवार के साथ रहता भी है सोमवार सुबह तारिक ने पान गुटखा खाकर गली में पिक किया जिसका छींटा श्याम शंकर मिश्रा की गाड़ी पर पड़ा इस हरकत से नाराज सुनील मिश्रा ने उनके मुंशी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर अपनी गाड़ी भी साफ करवाई इस घटना की जानकारी मुंशी ने अपने मालिक अंशु को फोन पर दी | नौकर की सूचना पर करीब 9:00 बजे मोहल्ले में पहुंचे गोदाम मालिक अंशु ने इस प्रकार के व्यवहार पर एतराज जताया तो मामला झगड़े में बदल गया और जमकर मारपीट होने लगी इस दौरान लाठी डंडो की प्रहार कारोबारी अंशु का सर फट गया और खून की हलाहल धारा निकल पड़ी अपने मालिक को लहूलुहान देख असंख्य संख्या में लेबरों ने आक्रोशित हो मोहल्ले के घरो के दरवाजो पर ईट गुम्मो से प्रहार करना शुरू दिया | इस दहशत में आये मोहल्ले वाले घरो में घुस कैद हो गए और छत पर चढ़ हमलावरों को भगाने के लिए लाइसेंसी असलहे से करीब चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग किया गया | कंट्रोल नंबर की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया | घायल कारोबारी को पुलिस ने उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज दिया वहीं थाने पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगो ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए नामजद व अज्ञात में लिखित शिकायत की है | जाँच के बाद पुलिस मोहल्ले वालो की संयुक्त शिकायत पर कारोबारी एवं उसके लेबरों के खिलाफ बलवा उपद्रव मारपीट धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

 

 

 

*मोहल्लेवालों ने प्लास्टिक कारोबारी के लेबरों पर लगाया अराजकता का आरोप*

 

 

भोला खेड़ा कनौसी ओशो नगर में सोमवार सुबह हुई गहमागहमी के पश्चात कृष्णा नगर थाने पर पहुंचे मोहल्ले वासियो ने आरोप लगाया कि अंशु बजाज कबाड़ का काम करता है और करीब एक हजार रोहंगिया को पनाह दे रखा है जो नशेबाजी करते गंदगी चारो तरफ फैला कर रखते है जिनके वजह से मोहल्ले में रहना दुर्भर हो चूका है हमलोगो के घरो की महिलाये सुरक्षित नहीं है इनलोगो ने घरो में लूटपाट इरादे से घरो पर हमला किया है इस हमले में कई घरो की कांच की खिड़कियां भी टूटी है | जिसपर थाने पर संयुक्त रूप से मोहल्लेवालों ने शिकायत किया है|

 

 

 

*कबाड़ कारोबारी ने एकतरफा कार्यवाई का लगाया आरोप*

 

 

भोला खेड़ा कनौसी ओशो नगर में सोमवार सुबह हुए उपद्रव के बाद कृष्णा नगर थाने पर पहुंचे अंशु बजाज ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 25 वर्षो से यह कारोबार कर रखा है उसके यहाँ काम करने वाले लेबर वैध है प्रत्येक छः माह पर इनलोगो का सत्यापन भी कराया जाता है जिसकी जानकारी पुलिस के पास भी है मेरे ऊपर अनमोल विकास सुनील अपने आधा दर्जन साथियो के साथ योजनाबद्ध तरीके से हमला किया जिससे मेरा सर फट गया और कई टाँके भी लगे इसके बावजूद पुलिस मुझे और मेरे मजदूरों को ही आरोपी बनाने का कार्य कर रही है जबकि उनलोगो द्वारा असलहे से फायरिंग भी किया गया है |

 

 

 

वर्जन

 

पुलिस सहायक आयुक्त कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी ने मामले में बताया कि प्रथम दृष्टया में स्पष्ट हुआ है कि कबाड़ का कार्य करने वाले अंशु बजाज ने अपने असंख्य लेबरों के साथ मोहल्ले में गुंडई किया गया है जिससे लोगो में दहशत व्याप्त है मोहल्लेवालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जाँच की जा रही है |

About Author@kd

Check Also

परिवहन विभाग की जांच कार्य शैली पर उठ रहे सवाल

  खबर दृष्टिकोण मिश्रित/ सीतापुर । नगर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!