संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज 7 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र,भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा ग्राम पंचायत मस्तीपुर मोहनलालगंज में अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत पौधे एवं उनकी जड़ें की गई वितरित, जहां एक और हरियाली पर वन माफियाओं द्वारा कुल्हाड़ी चलाई जा रही है तो वही कई ऐसी भी संस्थाएं हैं जो हरियाली को बचाने में जुटी हुई है।आपको बताते चलें कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ऐसी मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत हरियाली को बचाया जा सके,जिसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा अनुसूचित जाति को आम,अमरूद इत्यादि के पौधे एवं बहु वर्षीय चारा घास की कटिंग कृषको को निशुल्क वितरित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक शोधकर्ताओं ने इनके उपयोग एवं महत्त्व का विवरण भी कृषकों को समझाया रहे है,कृषि वैज्ञानिक लखनऊ से डॉक्टर विवेकानंद सिंह,डॉक्टर संजय पांडे एवं रमेश कुमार सिंह व आलोक तोमर ने केंपो द्वारा तहसील ब्लाक ग्राम सभा में जाकर कृषकों को इसकी पूर्णता जानकारी प्रदान कर रहे हैं और इसकी विशेषता भी बता रहे है,इसी के अंतर्गत मस्ती पुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी पं• सहायक शांति देवी की मौजूदगी में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत बहु वर्षीय चारा घासो के उत्पादन हेतु चारा घास की जड़ों का एवं पौधों का वितरण किया!