Breaking News

मणिपुर हिंसा पर बोले कोंग्रेस नेता पवन खेड़ा, बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका और मिस्र की यात्रा से लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा से पूछा था कि इंडिया में क्या चल रहा है?

 

खबर दृष्टिकोण। मणिपुर हिंसा को लेकर कोंग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और पीएम् मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका और मिस्र की यात्रा से हाल ही में भारत लौटे, इस मौके पर दिल्ली जेपी नड्डा समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जब बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया तो पीएम ने उनसे पूछा कि “देश में क्या चल रहा है?” अब इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है पवन खेड़ा ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में कुछ नहीं बस फॉग चल रहा है.

 

 

कांग्रेस नेता ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए मणिपुर हिंसा और बालासोर हादसे का जिक्र किया। पीएम् मोदी के इस सवाल पर चुटकी लेते हुए पवन खेड़ा बोले की आप जानना चाहते हैं ना कि भारत में क्या चल रहा है तो सुनिए एक तरफ मणिपुर जल रहा है। और दूसरी तरफ आपका प्रचार चल रहा है। वहीँ नहीं कोंग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो में परफ्यूम विज्ञापन फॉग पर चुटकी लेते हुए कहा की इस फॉग के पीछे पूरा मणिपुर जल रहा है और ओडिसा में हुए बालासोर ट्रैन हादसे में जो जानें गईं उसके पीछे किसी मुसलमान को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास आपकी आईटी सेल कर रही है. इस फॉग के पीछे जो चल रहा है अगर वो आप देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने मत जाइए, सड़क पर उतरकर देखिए, आईटी सेल को थोड़ी देर के लिए नजरअंदाज कीजिए, टीवी चैनल बंद कर दीजिए. फिर आपको दिखने लगेगा कि इस फॉग के पीछे क्या हो रहा है.

 

पवन खेड़ा ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि इस दौरान आपके मित्र बराक ओबामा पर आपके मंत्रिमंडल से हमले तेज हो रहे हैं, इस दौरान व्हाइट हाउस ने सबरीना सिद्दीकी पर हमलों को लेकर आपके फ्रंटलाइन वॉरियर्स आईटी सेल वालों की निंदा की है. फॉग को हटाइए और खुद जान जाइए कि इंडिया में क्या हो रहा है.

About Author@kd

Check Also

ATC समस्या ने बिगाड़ा दिल्ली एयरपोर्ट का ट्रैफिक, इंडिगो की कई फ्लाइट्स घंटों देरी से चलीं।

    इंडिगो एयरलाइन ने मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!