प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका और मिस्र की यात्रा से लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा से पूछा था कि इंडिया में क्या चल रहा है?
खबर दृष्टिकोण। मणिपुर हिंसा को लेकर कोंग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और पीएम् मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका और मिस्र की यात्रा से हाल ही में भारत लौटे, इस मौके पर दिल्ली जेपी नड्डा समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जब बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया तो पीएम ने उनसे पूछा कि “देश में क्या चल रहा है?” अब इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है पवन खेड़ा ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश में कुछ नहीं बस फॉग चल रहा है.
प्रधानमंत्री जी, आप जानना चाहते हैं ना कि ‘इंडिया में क्या चल रहा है’?
तो सुनिए.. एक तरफ मणिपुर जल रहा है, दूसरी तरफ आपका प्रचार चल रहा है।
समय निकालिए और मणिपुर जाइए।
: @Pawankhera जीpic.twitter.com/HXfvwzk7rr
— Congress (@INCIndia) June 27, 2023
कांग्रेस नेता ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए मणिपुर हिंसा और बालासोर हादसे का जिक्र किया। पीएम् मोदी के इस सवाल पर चुटकी लेते हुए पवन खेड़ा बोले की आप जानना चाहते हैं ना कि भारत में क्या चल रहा है तो सुनिए एक तरफ मणिपुर जल रहा है। और दूसरी तरफ आपका प्रचार चल रहा है। वहीँ नहीं कोंग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीडियो में परफ्यूम विज्ञापन फॉग पर चुटकी लेते हुए कहा की इस फॉग के पीछे पूरा मणिपुर जल रहा है और ओडिसा में हुए बालासोर ट्रैन हादसे में जो जानें गईं उसके पीछे किसी मुसलमान को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास आपकी आईटी सेल कर रही है. इस फॉग के पीछे जो चल रहा है अगर वो आप देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने मत जाइए, सड़क पर उतरकर देखिए, आईटी सेल को थोड़ी देर के लिए नजरअंदाज कीजिए, टीवी चैनल बंद कर दीजिए. फिर आपको दिखने लगेगा कि इस फॉग के पीछे क्या हो रहा है.
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए आगे कहा कि इस दौरान आपके मित्र बराक ओबामा पर आपके मंत्रिमंडल से हमले तेज हो रहे हैं, इस दौरान व्हाइट हाउस ने सबरीना सिद्दीकी पर हमलों को लेकर आपके फ्रंटलाइन वॉरियर्स आईटी सेल वालों की निंदा की है. फॉग को हटाइए और खुद जान जाइए कि इंडिया में क्या हो रहा है.
