लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में शुक्रवार शाम संदिग्ध अवस्था में मृत मिले अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो गई है। सरोजनीनगर इस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक मृतक पारा थाना क्षेत्र के सूर्य नगर निवासी ऑटो चालक रमेश मिश्रा है। जो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास रहने वाले करामत अली नामक व्यक्ति की ऑटो चलाता था। शुक्रवार शाम वह ऑटो मालिक के घर ऑटो खड़ी कर अपने घर के लिए निकला था। लेकिन सनी टोयोटा के बगल से चिल्लावां जाने वाली रोड पर संदिग्ध अवस्था में अचेत पड़ा मिला था। बाद में लोक बंधु अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चल सका। इसकी खबर जब अखबारों में छपी तो शनिवार सुबह मृतक के भाई विनय मिश्रा ने मर्चरी हाउस पहुंचकर उसकी पहचान अपने अविवाहित भाई रमेश मिश्रा के रूप में की। पुलिस का कहना है कि मृतक ऑटो चालक रमेश नशेड़ी प्रवृति का था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई होगी। इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
