Breaking News

पुरवा उन्नाव, दबंगई के आगे पुलिस प्रशासन ने टेके घुटने

 

पुरवा विकाशखण्ड में सत्तापच्छ की दबंगईके आगे पुलिस प्रशासन ने टेके घुटने बड़ी गहमा गहमी के बाद तीन उम्मीदवारो ने कराया नामांकन ।

प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार में सत्ता का दुरुपयोग सुबह होते ही भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी सतीश चौधरी व ललिता देवी सहित समर्थकों ने पुरवा विकास खंड पर काटा हंगामा ।नहीं जाने दिया दूसरे प्रत्याशियों को। सबूतों के आधार समय लगभग एक बजे जब समाजवादी पार्टी से एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक उदय राज यादव ,सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को बल देते हुए नामांकन के लिए विकासखंड स्थल पर भेजने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से आगे न बढ़ पाए और बीच रास्ते पर ही रोक लिया गया ।वही कुछ ही देर बाद जिले से आए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी पुरवा तहसीलदार पुरवा , नायब तहसीलदार पुरवा सभी ने मिलकर कुछ ही देर में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रामा देवी पत्नी अरविंद सोनकर निवासी ग्राम असेहरू को नामांकन कराने के लिए अनुमति देते हुए प्रांगण में भेज दिया। इसी बीच समाजवादी प्रत्याशी के समर्थक राकेश ने नोटरी एफिडेविट को प्रत्याशी तक पहुंचाने की कोशिश की तो भाजपा समर्थक सरकारी अध्यापक दीपांशु चौधरी ने उसका नोटरी हलफनामा छीन कर फाड़ दिया जिसका प्रमाण मीडिया के पास मौजूद है इसी के बाद आनन-फानन में सभी समाजवादी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने फौरन स्थित को काबू कर लिया और वही तुरंत सपा समर्थकों ने अपना एफिडेविट पुनः अति शीघ्र बनवाया और अपने नामांकन में पर्चे के साथ संलग्न किया वही भाजपा समर्थक सरकारी अध्यापक दीपांशु चौधरी पुत्र सतीस चौधरीनिर्मल अपने साथियों सौरभ ,शिवम चौधरी,दिनेश व अन्य 20 लोगों के साथ मिलकर समाजवादी समर्थक श्रीपाल निर्मल पुत्र गणेश प्रसाद निर्मल निवासी ग्राम चमियानी की कर दी पिटाई यही नहीं भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं ने मौके पर मौजूद प्रशासन के भी होश उड़ा दिए । लगातार अभद्र टिप्पणियां करते रहे ।प्रशासन को भी धमकी देते रहे कि किसी प्रकार के कागजात नामांकन स्थल तक समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा नहीं पहुंचने चाहिए काफी गहमागहमी के बीच कुल 3 प्रत्याशियों ने विकासखंड पुरवा में नामांकन कराया जिनमें से दो एक ही परिवार से सतीश चौधरी पुत्र गंगाधर ,ललिता देवी पत्नी सतीश चौधरी निवासी ग्राम अटवट के अलावा रामा देवी पत्नी अरविंद सोनकर निवासी ग्राम असेहरू रहे। सुबह से लेकर दिन के तीन बजे तक भाजपा प्रमुख पद के प्रत्याशी व समर्थकों ने जमकर काटा हंगामा यहां तक कि यह रणनीति बनाई कि हमारे अलावा कोई और अन्य पुरवा विकासखंड में नामांकन न कराने पाए भले ही ईंट, पत्थर, लाठी डंडे चलाने पड़े इस जगह लगभग प्रशासन लचर मूक दर्शक रहा ।लेकिन समाजवादी पार्टी से एमएलसी सुनील सिंह साजन व पूर्व विधायक उदय राज यादव के आजाने के बाद प्रशासन में कुछ लचक देखी गई और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पूर्ण किया। अगर देखा जाए तो पुरवा मुख्यालय क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है। लगभग 34 सालों से समाजवादी पार्टी का विधायक यहां रहा है।हिलौली क्षेत्र से आने वाले एमएलसी सुनील यादव जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है वहीं 20 वर्षों तक विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले पूर्व विधायक उदय राज यादव का भी क्षेत्र है। लेकिन सत्ता का रोआब ही कुछ और होता है। अब देखना यह है कि पुरवा ब्लॉक का प्रमुख पद किसके सर का ताज बनता है।
जबकि असोहा विकासखंड में भाजपाइयों ने शुरुआती हंगामा काटा लेकिन समाजवादी प्रत्याशी बीतेंद्र यादव के साथ दलबल पूर्व विधायक उदयराज यादव के आ जाने के बाद भाजपाइयों की नींद उड़ गई और भाग खड़े हुए इस बीच विकासखंड में समाजवादी पार्टी से प्रमुख पद के उम्मीदवार वीतेन्द्र यादव वह भाजपा से आनंद गुप्ता हिलौली ब्लाक में एक ही प्रत्याशी मैदान में दिख रहा है जिसका नाम दिलीप दीक्षित है जो विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के पुत्र भी है ने अपना नामांकन कराया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नगीना सिंह की दाल यहां नहीं गल पाई।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!