Breaking News

उत्तरप्रदेश के व्यापार मंडल ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

 

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल”ने भा ज पा के घोषणा पत्र में व्यापा

रियों की मांगों को शामिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की “घोषणा पत्र समिति “की सदस्य एवं सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को 14 सूत्रीय “मांग पत्र” सौंपा

 

*लखनऊ* –उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार। मंडल (संबद्ध कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने व्यापारियों के 14 सूत्रीय “मांग पत्र” जारी करने के एक दिन बाद से प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को “मांग पत्र” देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ रीता बहुगुणा जोशी से उनके डाली बाग स्थित आवास पर उनसे मिला तथा भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति की सदस्य एवं सांसद डॉ रीता जोशी को प्रदेश के व्यापारियों की मांगों का 14 सूत्री “मांग पत्र” सौपा

संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए तथा व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रदेशभर के व्यापारियों से राय मशवरा करके 14 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है जिसमें प्रदेश में “ई कॉमर्स नीति” बनाए जाने “व्यापारी नीति आयोग” के गठन एवं “व्यापारी स्वास्थ्य बीमा” योजना की मांग सहित 14 मुख्य मांगे हैं उन्होंने कहा जो प्रमुख राजनीतिक दल व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करेगा तथा सरकार बनने पर 3 माह में पूरा करने का विश्वसनीय वादा करेगा व्यापारी उस राजनीतिक दल को चुनाव में सहयोग करेंगे तथा अपनी ताकत झोकेंगे “मांग पत्र” सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांवरिया, नगर उपाध्यक्ष मोहित कपूर ,पी जी आई इकाई के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पीजीआई के पदाधिकारी कुंवर बहादुर, युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता , व्यापारी नेता पंकज अरोड़ा ,महेश गुप्ता, भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष कमल अग्रवाल, सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!