लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में अपनी पत्नी से परेशान युवक ने शनिवार तड़के घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान गवां दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस मामले में मृतक की मां ने उसकी पत्नी के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी रामप्रसाद के बेटे नीरज रावत (35) ने करीब 3 साल पहले मोनी रावत नामक युवती से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से वह अपनी पत्नी के साथ शांति नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आरोप है कि मोनी रावत कुछ दिनों से उसे काफी प्रताड़ित कर रही थी। कुछ दिनों पहले मोनी रावत अपने पति को छोड़कर मायके चली गई और वहां पर दूसरी शादी की तैयारी करने लगी। साथ ही वह इस बीच आए दिन नीरज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगी। परिजनों के मुताबिक मोनी द्वारा की जा रही दूसरी शादी की जानकारी होने और दहेज उत्पीड़न के मुकदमे की धमकी से नीरज कुछ दिनों से काफी परेशान रहता था। बताते हैं कि शनिवार तड़के जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी नीरज ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर नीरज को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस मामले को लेकर मृतक नीरज की मां शांति ने सरोजनीनगर थाने में अपनी बहू के खिलाफ प्रताड़ित करने की तहरीर दी है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि मोनी आए दिन नीरज पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। जिससे परेशान होकर नीरज ने यह कदम उठा लिया है। वहीं चर्चा यह भी है कि मोनी ने अपनी दूसरी शादी कर भी ली है।