(मोहनलालगंज तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में बीते महीनो से धारा- 98 व 76 की दर्जनों फाइलें फांक रही धूल,तहसीलदार बने लापरवाह)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में तैनात अफसरों की कार्यशैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते कई महीनो से तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय स्तर पर धारा-98 व धारा-76 की दर्जनों फाइलें धूल फांक रही है वही फरियादी तहसीलदार से लेकर प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो की परिक्रमा लगा रहे है फिर भी अधिकारी फाइलो को दबाए बैठे है।पीड़ित अधिवक्ता दुर्गेश ने बताया कि बीते कई महीनो से ग्राम अहमदपुर खालसा की धारा-76 की फाइल जो श्रेणी -2 से श्रेणी-1 में परिवर्तन कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल सहित पट्टे की रिपोर्ट भी संलग्न हो गई है परन्तु रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात प्रभारी नायब तहसीलदार निर्मल चन्द्र भारती व कानूनगो ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा फाइल को लंबित किया जा रहा है पीड़ित ने देरी का कारण पूछा तो जिम्मेदारों ने बताया बताया कि तहसीलदार एसएन उपाध्याय द्वारा फाइलों को रोका गया है। किसान राजकुमार,मैकू व सुनीता की भी फाइलें है जिनमे रजिस्ट्रार कार्यालय की रिपोर्ट तो लग गई है परन्तु तहसीलदार स्तर पर लंबित है।जिसके चलते बीते कई महीनो से पीड़ित किसान तहसील के चक्कर काट रहा है परन्तु अभी तक न्याय नही मिल सका है.तहसील के जिम्मेदार एक दूसरे पर टाल मटोल कर मामले को दबाने में जुटे हुए है।
वर्जन……
एसडीएम ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया रजिस्ट्रार कार्यालय में लंबित पड़ी फाइलों का मामला संज्ञान में आया बहुत जल्द समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।