बाराबंकी खबर दृष्टिकोण | नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “हर घर योग” के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम में मंत्री जितिन प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत , सांसद उपेंद्र सिंह रावत , प्रदेश महामंत्री बीजेपी प्रियंका सिंह रावत, जिलाधिकारी अविनाश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने जनपदवासियों के साथ योगाभ्यास किया |नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित जनसमूह एवं जनपदवासियों को योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि करें योग रहें निरोग। योग करने से हम स्वस्थ रहते है और पहला सुख निरोगी काया है, हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग एक साधना है और योग करने वाला व्यक्ति हमेशा निरोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं है बल्कि तन और मन से स्वस्थ्य रहने की जीवन शैली है। उन्होने कहा कि योग अच्छी काया के लिये है, योग से व्यक्ति का मन शांत हो जाता है और तनाव कम हो जाता है व शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। योग लोगों के जीवन को और भी अधिक गतिमान बनाता है, क्योंकि योग शारीरिक रुप से ही नहीं अपितु मानसिक रुप से भी ऊर्जावान बनाता है। उन्होंने कहा कि योग के क्षेत्र में दुनिया के सभी देश भारत का अनुश्रवण कर रहे है।मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों सहित समस्त गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों का स्वागत बुके भेट कर किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से योग के आसन किये। । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक द्वारा किया गया। योग प्रशिक्षक ने योगासन के विभिन्न मुद्राओं को करके दिखाया तथा उपस्थित जनसामान्य को उनके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। कार्यक्रम के अंत में उन्होनें योग के संबंध में संकल्प दिलाया। योग शिविर मे महाऋषि विद्या मंदिर विद्यालय की छात्रा नन्दिका वर्मा ने अपनी योग कलाओं का प्रदर्शन किया, जिसकी सभी ने खूब सराहना की।