Breaking News

भारत ने पूरी दुनिया को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का रास्ता दिखाया 

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण |केंद्र में मोदी सरकार के 09 साल पूरे होने के अवसर पर 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 09 वर्ष” कार्यक्रम में बुधवार को उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने महराजगंज के

कोल्हुई बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ये 09 वर्ष विकास, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 50 करोड़ से अधिक जनधन खातों को खोलवाया। कहा कि मा०प्रधानमंत्री ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये गरीबों और आमजन के खातों में भेजा है। इसी का नतीजा है कि किसानों के खातों में सीधे बिना कमीशन के आज ₹6000 प्रति वर्ष पहुंच रहे हैं। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिला है, शौचालय मिला है। गरीबों को 5 लाख का फ्री इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड मिला है और जिनके घरों में बिजली व गैस कनेक्शन नहीं था, उनको बिजली और गैस कनेक्शन मिला है।उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में 220 करोड़ कोरोना टीका देशवासियों को लगवाया गया। और 95 से अधिक देशों को यह टीका भारत ने भेजने का काम किया। अनुच्छेद 370 को हटाया राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और समान नागरिक संहिता के लिए भी कार्य शुरू हो चुका है। ऐसा मोदी जी के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ।उन्होंने प्रदेश में सड़कों के निर्माण, औद्योगिक निवेश की चर्चा करते हुए कहा की सरकार में भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है। सड़कों को अतिक्रमणमुक्त किया जा रहा है और गाँव-गाँव मे चौपाल लगाकर गाँव की समस्या का समाधान, गांव में जाकर किया जा रहा है।सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है और इसी कारण 2000 का नोट बंद किया जा रहा है, जिससे सारे भ्रष्टाचारी परेशान है। लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध छापे आप आगे भी देखते रहेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की चर्चा करते हुए कहा कि योग, भारतीय मनीषा का विश्व मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को परिचित कराया है। प्रारम्भ से ही योग हमारी सनातन परम्परा का अभिन्न अंग रहा है। योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य योग के स्वाभाविक परिणाम हैं। योग स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण का माध्यम है। कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का रास्ता दिखाया |इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वारा राखी गौड़, भुवरा, गोविंद, नंदू को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मिले आवास और मीता को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास की चाभी भेंट की गयी। इसके अलावा गीता और कुसुमावती को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत टीएचआर प्लांट चलाने वाले तीन समूहों को डेमो चेक भी दिया गया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!