Breaking News

दो पक्षों में संघर्ष, पांच लोग घायल

बागपत, । ग्राम निबाली में दो पक्षों में संघर्ष हुआ। इसमें पांच लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की। दोनों पक्ष अलग-अलग जाति के होने से उनके बीच तनाव बना है। वहीं पुलिस ने आरोपित एक युवक को हिरासत में लिया है।एक पक्ष के युवक प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार करीब आठ बजे उनके चचेरे भाई नितिन, पड़ोसी मदन की दुकान पर सामान लेने गए थे। आरोप है कि दुकानदार मदन ने सामान देने से इंकार करते हुए बदसलूकी की। नितिन के विरोध करने पर कहासुनी हुई। उनके द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया गया। आरोपित दुकानदार ने अपने पांच-छह साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। वह दोनों घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष के मिंटू का कहना है कि भाई मदन ने उधार सिगरेट देने से मना किया तो विपक्षियों ने हमला किया।भाई के बचाव में आए पड़ोस के दो अन्य युवक अखिल व मनीष के साथ भी मारपीट की गई। इससे हंगामा हुआ। पुलिस ने बीच-बचाव कराया। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। उधर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!