खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो अलग-अलग मुकदमो में पेशी पर नहीं जा रहे वारंटियो को गिरफ्तार कर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है ।
आलमबाग कार्यवाहक प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि को के आदेश पर दो अलग-अलग मुकदमा के वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए वारंटियों ने अपना परिचय सूरज वर्मा पुत्र रामसरन वर्मा निवासी-554क/32 अर्जुननगर थाना आलमबाग व दूसरे ने परिचय मुफीद सिद्दीकी उर्फ शानू पुत्र स्व अमीन सिद्दीकी निवासी 59पी लोको रेलवे कालोनी मवैया थाना आलमबाग जनपद लखनऊ मुलपता ग्राम शेखपुरजाफर, सोहावल, थाना रोनाही, जनपद अयोध्या के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक सूरज वर्मा के खिलाफ स्थानीय थाने में गैंगस्टर एक्ट व आशियाना थाने में चोरी और वजीरगंज थाने में गाली गलौज, मारपीट , धमकी का मुकदमा दर्ज है। कोर्ट से उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था। वही दूसरे वारंटी के मुफीद सिद्दीकी के खिलाफ स्थानीय थाने में हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए दोनों वारंटी को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।



