आलमबाग खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर पुलिस टीम द्वारा मंगलवार सुबह चेकिंग अभियान दौरान थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार अवैध गांजा संग एक कैरियर को गिरफ्तार किया है | जिसके कब्जे से एक थैले में करीब ढाई किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है | कृष्णा नगर पुलिस ने कैरियर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के कनौसी में पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान देख कनौसी की तरफ आने वाले खड़ंजा रास्ते पर एक बाइकसवार युवक गाड़ी घुमा भागने का प्रयास करने लगा और अनियंत्रित हो लड़खड़ाकर गिर पड़ा | पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया | युवक की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब ढाई किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है | जिसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है | पुलिस की पूछताछ में कैरियर ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कबूल किया है कि वह क्षेत्र में अवैध गांजा की विक्री करता है अपना परिचय उमेश चंद्र उर्फ राजा पुत्र जय चंद्र निवासी ग्राम त्रिवेदी गंज थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी के रूप में दिया है |