पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ विकास कुमार पाण्डेय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जीआरपी थाना अकबरपुर का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण, थाना कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क मालखाना,रे०स्टे० आदि का किया निरीक्षण करके ट्रेन में स्कॉर्ट ड्यूटी को लेकर समस्त कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
संवाददाता समीर खान।
ख़बर दृष्टिकोण अनुभाग/लखनऊ।
- लखनऊ अनुभाग। विकास कुमार पाण्डेय द्वारा थाना जीआऱपी अकबरपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सलामी लेकर थाना जीआरपी अकबरपुर के कार्यालय,मालखाना,बन्दीगृह, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों/सर्कुलेटिंग एरिया,महिला हेल्प डेस्क,कर्मचारी बैरक,मेस आदि का भौतिक निरीक्षण कर साफ-सफाई को देखा गया जो सन्तोषजनक पाई गई, कार्यालय के अभिलेखों/रजिस्टरों के रख-रखाव तथा सरकारी शस्त्रों के हैंण्डिलिंग तथा कल पुर्जों के बारें में कर्मचारियों से पूछा गया और आवश्यक निर्देश दिये गये । नियुक्त उपनिरीक्षकगण व जवानों की गोष्ठी/सम्मेलन कर उनकी समस्यायों के निराकरण के साथ साथ सभी से अच्छी वर्दी धारण करने, सेवाभाव से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग व सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया गया। थाने पर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और सभी मामलों में सुसंगत साक्ष्यों का समावेश करते हुए निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी महत्वपूर्ण रात्रिकालीन ट्रेन में एस्कोर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों के साथ प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम और सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण किया गया।