खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | लखनऊ नगर निगम टीम द्वारा नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जेदारों से कब्ज़ा मुक्त कराये जाने के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को नगर निगम टीम द्वारा सदर तहसील के अमराई गांव में ममता साहू द्वारा नगर निगम की खसरा संख्या 960 पर लगभग 320 वर्ग मीटर में बाउंड्रीवाल अपना कब्ज़ा कर लेने पर टीम ने जेसीबी चलाकर बाउड्रीवाल ध्वस्त कर कब्ज़ा मुक्त कराया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 51 लाख रूपये है | यह अभियान नगर निगम के कर्नल सत्येंद्र सिंह एवं प्रभारी अधिकारी सम्पति अलंकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे कानूनगो नगर निगम सुरेश श्रीवास्तव , राजस्व निरीक्षक श्रीकान्त वर्मा राजस्व मोहिब्बुल्लापुर, लेखपाल सुशील सिंह , लेखपाल तहसील प्रभाकर त्रिपाठी एवं नगर निगम के स्क्वाड कमांडर सफीर आलम ईटीएफ टीम तथा चौकी इंचार्ज तकरोही व थाना इन्दिरानगर की पुलिस बल मौजूद रहे |