संवाददाता खबर दृष्टिकोण
गोसाईगंज लखनऊ 145552 किसानों को पी०एम० किसान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। शासन द्वारा दिये गये निर्देषो के कम में पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त के लिए भूलेख अंकन / ई-के0वाई0सी / आधार सीडिंग को अनिवार्य कर दिया है। अभी भी कृषि रक्षा इकाई विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया जनपद में 75171 किसान ऐसे है जिनका भूलेख अंकन / आधार सीडिंग / ई-के0वाई0सी अपडेट नहीं हुआ है। वर्तमान में पी० एम० किसान संतृप्तिकरण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनॉक 22 मईसे दिनांक 10 जून तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। परन्तु देखा जा रहा है कि अभी भी कई किसान भूलेख अंकन / ई-के0वाई0सी / आधार सीडिंग के प्रति उदासीन है। प्रमुखतः ऐसे किसान जिनका ई-के0वाई0सी अपडेट नही है वह शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो जायेगे ऐसे सभी किसान भाइयो से अपील है कि जिनका पी०एम० किसान स्टेटस में ई-के०वाई०सी न0 दिखाई दे रहा है वो तत्काल अपना ई-के0वाई0सी अपडेट करा ले । ऐसे लोग कैम्प में उपस्थित होकर सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से किसान सम्मान निधि अपडेट करवा सकते हैं