सात मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, एक लैपटाप व हजारो रुपये नगदी बरामद ।
खबर दृष्टिकोण |लखनऊ | बीबीडी थाने की पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से वन डे मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलते सात जुआरियो को गिरफ्तार किया है | जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने सात मोबाईल फोन एक लैपटॉप एटीएम कार्ड एवं हजारो रूपये नगदी बरामद किया है | जिसपर पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
बीबीडी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम उत्तरधौना मे सचिन तिवारी पुत्र आदित्य नरायण तिवारी
के मकान के सामने कुछ व्यक्तियो द्वारा वन डे सीरीज मैच मे मोबाइल फोन व लैपटाप के जरिये आनलाइन टीमो पर सट्टा लगाकर जुआ खेलते मुखबिर की सूचना पर सात जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से सात मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, एक लैपटाप व करीब 77 सौ रुपये नगदी बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में जुआरियो ने अपना नाम विकास खण्डारी पुत्र स्व0 गनेश खण्डारी निवासी चिम्भरी पारा नहेरी वावन रोड थाना सुपेला जनपद दुर्ग छत्तीसगढ़, रोबिन सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी मकान नं0 172 प्रेम नगर थाना
सुपेला जनपद दुर्ग छत्तीसगढ़, अभिषेक चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी 151 वार्ड नं0 5 मल्लर पारा भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ,अमन जयसवाल पुत्र सम्भू जायसवाल निवासी प्लाट नं0 47 सुन्दर नगर थाना बैशालीनगर जनपद दुर्ग छत्तीसगढ़, आदर्श सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार सिंह निवासी बिन्द्रा नगर वैशाली नगर वार्ड नं0 19 थाना बैशाली नगर जनपद दुर्ग छत्तीसगढ़ , अनुराग द्विवेदी उर्फ अंकित पुत्र सत्य नरायण द्विवेदी निवासी कोल्हा थाना गढ जिला रीवा मध्य प्रदेश एवं उमेश पटेल पुत्र नीलमणि पटेल निवासी ग्राम गंधरा चुवा थाना सांरगगढ जिला रायगढ छत्तीसगढ़ के रूप में दिया है जिनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |