Breaking News

परिवहन विभाग की जांच कार्य शैली पर उठ रहे सवाल

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । नगर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण आदि की जांच करने के लिए आयी एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई 6 सितंबर को 4 बजे के लग भग अपनी सरकारी बोलेरो नंबर यूपी 32 एएन 5173 से मिश्रित आई थी । जांच के दौरान उन्होंने मौरंग लदे एक डंपर यूपी 44 टी 21 21 को दबोच लिया । और ले जाकर उसका कांटा कराया । तदुपरान्त डंफर सीज करने के बहाने लाकर तहसील गेट पर लाकर खड़ा करा दिया । उनके साथ मे आए परिवहन विभाग के सिपाहियों ने डंपर चालक और क्लीनर से एंड्राइड मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया । फिर शुरू हुआ लेनदेन का खेल । तब तक पत्रकारों का एक दल एआरटीओ प्रशासन की गाड़ी के पास पहुंच गया । तो एआरटीओ प्रशासन ने उनके मोबाइल वापस करते हुए कहा कि तुम्हारा चालान हो गया है । इसके बाद अपनी बोलोरो लेकर नहर चौराहे को की ओर चली गई । आपको बता दें की मिश्रित नगर में सुबह चार पांच बजे से 7 तक नहर चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के सामने से महंत पुलिया तक अवैध रूप से लाई जाने वाली मौरंग , बालू की रोजाना मंडी लगती है । ए आरटीओ विभाग को यह दिखाई नहीं देता है ।इसके अलावा मिश्रित नहर चौराहे से कुतुब नगर रोड , सिधौली रोड , संदना रोड , नीमसार रोड तथा मछरेहटा रोड पर सैकड़ो की संख्या में बगैर पंजीकृत ई रिक्शा , विक्रम टेंपो आदि डग्गामार वाहन धड़ल्ले से भूसे की तरह सवारियां भरकर खुले आम सारा दिन दौड़ लगाते रहते हैं । और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलकर यात्री अधिकारों का खुले आम हनन कर रहे हैं । क्या यह एआरटीओ को दिखाई नहीं देता है । यहां के मार्गों पर फर्राटे भरने वाले इन ओवरलोड डग्गामार वाहनों से महर्षि दधीचि मिश्रित की तपोस्थली को कब मिलेगी निजात । जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है । ताकि यात्री अधिकारों का शोषण बंद हो सके ।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!