Breaking News

परिवहन विभाग की जांच कार्य शैली पर उठ रहे सवाल

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । नगर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण आदि की जांच करने के लिए आयी एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेई 6 सितंबर को 4 बजे के लग भग अपनी सरकारी बोलेरो नंबर यूपी 32 एएन 5173 से मिश्रित आई थी । जांच के दौरान उन्होंने मौरंग लदे एक डंपर यूपी 44 टी 21 21 को दबोच लिया । और ले जाकर उसका कांटा कराया । तदुपरान्त डंफर सीज करने के बहाने लाकर तहसील गेट पर लाकर खड़ा करा दिया । उनके साथ मे आए परिवहन विभाग के सिपाहियों ने डंपर चालक और क्लीनर से एंड्राइड मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया । फिर शुरू हुआ लेनदेन का खेल । तब तक पत्रकारों का एक दल एआरटीओ प्रशासन की गाड़ी के पास पहुंच गया । तो एआरटीओ प्रशासन ने उनके मोबाइल वापस करते हुए कहा कि तुम्हारा चालान हो गया है । इसके बाद अपनी बोलोरो लेकर नहर चौराहे को की ओर चली गई । आपको बता दें की मिश्रित नगर में सुबह चार पांच बजे से 7 तक नहर चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के सामने से महंत पुलिया तक अवैध रूप से लाई जाने वाली मौरंग , बालू की रोजाना मंडी लगती है । ए आरटीओ विभाग को यह दिखाई नहीं देता है ।इसके अलावा मिश्रित नहर चौराहे से कुतुब नगर रोड , सिधौली रोड , संदना रोड , नीमसार रोड तथा मछरेहटा रोड पर सैकड़ो की संख्या में बगैर पंजीकृत ई रिक्शा , विक्रम टेंपो आदि डग्गामार वाहन धड़ल्ले से भूसे की तरह सवारियां भरकर खुले आम सारा दिन दौड़ लगाते रहते हैं । और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलकर यात्री अधिकारों का खुले आम हनन कर रहे हैं । क्या यह एआरटीओ को दिखाई नहीं देता है । यहां के मार्गों पर फर्राटे भरने वाले इन ओवरलोड डग्गामार वाहनों से महर्षि दधीचि मिश्रित की तपोस्थली को कब मिलेगी निजात । जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है । ताकि यात्री अधिकारों का शोषण बंद हो सके ।

About Author@kd

Check Also

20ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,एक गिरफ्तार

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोहनलालगंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!