Breaking News

धन्य वह माँ जिसने अतुल को दिया जन्म,

कोरोना संक्रमण की चपेट‌ में आये लोगो की मदद के लिये सोशल‌ मीडिया पर अभियान

लखनऊ। समाजसेवा का ऎसा जज्बा शायद कम ही देखने को मिलेगा जो जज्बा समाजसेवी अतुल शर्मा दिखा रहे है,मां के कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर आक्सीजन सपोर्ट में होने के बाद भी वो कोरोना संक्रमण की चपेट में आये जरूरतमंदो को सोशल‌ मीडिया पर अभियान चलाकर मदद पहुंचा रहे,बस सोशल‌ मीडिया पर मदद का मैसेज मिलने पर अतुल सीधे जरूरत मंद के खाते में नगद राशि भेज देते है जिससे कोरोना‌ संक्रमण की चपेट में आये लोगो को दवाओ से लेकर इलाज तक में मदद मिल सके, समाजसेवी अतुल शर्मा पिछले लाकडाउन में भी अपनी संस्था से हजारो जरूरतमंदो के घर राशन पहुंचा चुके है।जब कि इस कोरोना माहमारी‌ में अतुल शर्मा परिवार सहित कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे ओर होम आईसोलेट होकर कोरोना को मात दे चुके है।लेकिन उनकी मां अभी भी आक्सीजन सपोर्ट पर है ओर इलाज चल रहा है।अवध इंटरनेशनल फाउंडेशन के संस्थापक अतुल शर्मा ने बताया संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदो की‌ मदद करना है उनका प्रयास है कोरोना संक्रमण की चपेट में आये जरूरतमंदो‌ को मदद पहुंचने के लिये उन्होने सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है ओर उसपे जुड़े वर्लियटरो की मदद से वो जरूरतमंद का खाता सख्या व आधार कार्ड अपने
वाट्सएप पर मंगाकर सीधे जरूरतमंदो के खाते में दो हजार रूपये की सहायता राशि इलाज सहित अन्य जरूरतो के लिये भेज रहे है।इसके लिये उन्होने सोशल‌ मीडिया पर अपना‌ मोबाइल नम्बर भी जारी कर रखा है।मोहनलालगंज,सिसेंडी,निगोहा सहित आधा दर्जन क्षेत्रो के कई दर्जन लोगो को अब तक वो मदद पहुंचा चुके है।उन्होने बताया उनकी संस्था लखनऊ के शहरी व ग्रामीण इलाको सहित प्रदेश के अन्य जनपदो में मदद अभियान चला रही है।

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!