ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाला पटरी पार करते हुये एक कार में टक्कर मारने के बाद एक घर की दीवार तोड़ते हुये दुकान में जा घुसी। घटना में कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा।
रायबरेली जिले के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के कुलासामऊ गाँव निवासी नागेंद्र सिंह अपनी पत्नी उषा के साथ लखनऊ से दवा लेकर घर आने के लिए पीजीआई के पास साधन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच लालगंज के पंकज कार लेकर निकले।दंपति इसी कार में बैठ गए.कार जैसे ही निगोहां कस्बे पहुंची तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और नाला पटरी पार करते हुये वरुण यादव के घर के बाहर खड़ी कार में टक्कर मारने के बाद धर्मेंद्र सिंह की टीन सेट तोड़ते हुए ऋषि भूषण की दीवार तोड़कर एक बाइक मैकेनिक की दुकान में जा घुसी। घटना में संदीप की साइकिल समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घटना में चालक समेत दंपति घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एम्बुलेंस की घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बछरावां भेजने ने साथ ही क्रेन की मदद से घुसी कार को हटाकर थाने ले गयी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है,पीड़ितो के शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
