Breaking News

कानपुर में शादीशुदा होने की बात छिपाकर युवक ने रचाई दूसरी शादी

कानपुर,। जरौली गांव निवासी महिला ने सहकर्मी पर शादीशुदा होने की बात छिपाकर शादी रचाने और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। महिला ने बर्रा पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मामला नौबस्ता के अर्रा चौकी क्षेत्र का बताकर महिला को थाने में शिकायत सुनने के बाद टरका दिया। पीड़िता शिकायत दर्ज कराने के लिए बर्रा और नौबस्ता के बीच चक्कर काट रही है।जरौली गांव निवासी महिला ने बताया कि वह और खाड़ेपुर निवासी युवक एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। आरोप है कि सहकर्मी युवक ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर नजदीकियां बढ़ाकर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। आरोप है कि शादी न करने और अपने परिवार को न छोड़ने पर वह बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। कई बार इसका विरोध किया, लेकिन उसकी हरकतों में बदलाव नहीं आया। महिला के मुताबिक बच्चों के लिए उसने युवक से सात मार्च 2020 को आर्य समाज मंदिर से शादी की थी। जिसके बाद वह उसके साथ किराए का कमरा लेकर रहने लगी। कुछ दिन तक को उसका आना जाना और खर्च आदि देता रहा। इधर काफी समय से खर्च देना तो दूर आना जाना भी छोड़ दिया। छानबीन शुरू की तो उसके शादीशुदा होने की बात सामने आयी। इस बीच उसका घर आना हुआ तो शादीशुदा होने की बात छुपाने की बात कही तो मारपीट की। आरोप है कि आरोपित उसे अब जानमाल की धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि मुझे तुमसे कोई लेना देना नहीं है। पीड़िता शिकायत लेकर बर्रा थाने पहुंची तो दिवसाधिकारी ने मामला सुनने के बाद घटना नौबस्ता की अर्रा चौकी क्षेत्र की होने की जानकारी देकर उसे वहां से लौटा दिया। पीड़िता अब दोनों थानों के चक्कर काट रही है।एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।

About khabar123

Check Also

गर्भग्रह में अपने आसन पर विराजे राम लला , देश में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा लाइव देखने का वैश्विक रिकॉर्ड बन सकता है

  पांच शताब्दियों से इंतजार वाले दिनपर सरकारी गैर सरकारी, औद्योगिक, व्यापारिक संगठनों को पूर्ण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!