Breaking News

रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला कर घर में पेट्रोल बम फेकने वाला पडोसी किरायेदार निकला पेशेवर अपराधी

 

 

रिटायर्ड फौजी पर जानलेवा हमला कर घर में पेट्रोल बम फेकने वाला पडोसी किरायेदार निकला पेशेवर अपराधी

पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर घायल, कस्टडी में ले पुलिस एक अन्य साथी को भी किया गिरफ्तार

एक तमंचा,दो खोखा,दो जिन्दा कारतूस संग चार पहिया गाडी बरामद।

आलमबाग। कृष्णा नगर क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में दस दिन पूर्व किराये के मकान में दो बदमाशों द्वारा मोहल्ले में महिलाओ से छींटाकशी के विरोध ने एक रिटायर्ड फौजी पर फायरिंग झोंक जानलेवा हमला कर दिया जिससे फौजी बाल बाल बच गया तभी बदमाशों ने गुम्मे से फौजी का सर फोड़ धमकी देते हुए फरार हो गए और अर्धरात्रि घर में पेट्रोल बम फेक आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। घटना में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी वहीँ बीती अर्धरात्रि चेकिंग अभियान दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया जबाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को कस्टडी में ले लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया वहीँ बदमाश की जानकारी पर पुलिस ने उसके एक और साथी को हिरासत में लेकर चारपहिया गाडी बरामद कर बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पुनीत अग्रवाल ने अपने जारी बयान में बताया कि कृष्णा नगर क्षेत्र के गोल्डेन सिटी अली नगर सुनहरा में फ़ौज से रिटायर्ड वर्तमान में विधान सभा सुरक्षा में तैनात मनोज कुमार रहते है उसी मोहल्ले में पड़ोस में किराये के मकान में मो0 समीम पुत्र स्व० जमील निवासी थवई टोला पठानी टोला, बिसवां थाना बिसवां जनपद सीतापुर व योगेश यादव उर्फ़ शैलेश उर्फ़ विक्की उर्फ़ विक्रम कश्यप के खिलाफ कृष्णा नगर थाने बीते 16 दिसम्बर को अवैध असलहे से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने लहूलुहान कर धमकी देने और देररात्रि पेट्रोल बम फेक आगजनी के आरोप में नामजद मुदकमा दर्ज कराया था जिसे पुलिस टीम तलाश कर रही थी। देररात्रि करीब 1 बजे मुखबिर से मिली सुचना पर गंगा खेड़ा अंदर पास के नीचे वाहन चेकिंग दौरान एक बाइक सवार बदमाश पारा की ओर से आता दिखा जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस को चकमा दे गाड़ी घुमा भागने का प्रयास करने लगा और 315 बोर तमंचे से बदमाश ने पुलिस पर दो फायर कर दिया जबाबी फायरिंग में पुलिस ने सेल्फ डिफेन्स कर बदमाश पर फायर किया तो पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर घुटने के निचे जा लगी जिससे बदमाश घायल हो गया जिसे प्राथमिकी उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया गया वहीँ बदमाश ने अपने एक दूसरे साथी के इंतजार करने की जानकारी पुलिस को दी। कस्टडी में आये बदमाश की जानकारी पर दूसरे साथी आकाश गौतम पुत्र प्रहलाद, निवासी सेक्टर राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा लखनऊ को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिसके निशानदेही पर पारा क्षेत्र के एक गैराज से चारपहिया वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लखनऊ समेत अन्य जनपदों में लूट,चोरी,डकैती समेत दुष्कर्म के दर्जनों मुकदमे दर्ज है और कई बार जेल भी जा चुके है। बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के अलावा पुलिस की ओर से आर्म्स एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

दो माह पूर्व चार साल बाद जेल से रिहा हुआ था बदमाश समीम

कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि मो शमीम पेशेवर अपराधी है और गिरोह बना लूट,चोरी डकैती की घटनाओ को अंजाम देता है। बलत्कार के आरोप में पिछले चार वर्षो से लखनऊ जिला जेल में बंद था दीपावली के पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। जेल से छूटने के बाद इनलोगो ने जनपद सीतापुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिसमे योगेश यादव उर्फ़ शैलेश उर्फ़ विक्की उर्फ़ विक्रम कश्यप वर्तमान समय में सीतापुर जेल में बंद है। शमीम और उसके साथी ठिकाना बदल लखनऊ में किराये का कमरा ले छुपकर रह रहे थे। शमीम के खिलाफ लखनऊ के पश्चिमी और उत्तरी थानों में कुल तेईस मुकदमे दर्ज है।

ट्रांसपोर्टर बता कमरा लिया था किराये पर।

इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह के अनुसार गिरफ्त में आया बदमाश मो शमीम कृष्णा नगर के अलीनगर सुनहरा में अपने आप को ट्रांसपोर्टर बता कमरा किराये पर लिया था और रात रात भर गायब रहता था जिससे इनलोगो की गतिविधिया संदिग्ध थी ये लोग हमेशा तमंचे से लैस रहते थे। वहीँ गिरफ्त में आये दूसरे साथी आकाश के खिलाफ भी विभिन्न थाना क्षेत्रो में करीब दस आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!