रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवाउन्नाव मामला थाना दही से सम्बन्धित है जहां मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में थाना दही पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिसफोर्स द्वारा अभियुक्त राजेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसनेही विश्वकर्मा निवासी ग्राम लसरा थाना पैलानी जनपद बांदा उम्र करीब 35 वर्ष को 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर लखनऊ कानपुर हाइवे पर स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया:
